[TRAFFIC RIGHTS ] You Must Know Your Rights, आपको अपना हक़ जानना चाहिए !!
दोस्तो अगर आप ट्रेफिक पर बेवजह पकड़े जाते है ओर हैवि फ़ाइन भरते है तो आपको सभी नियम ओर अपने ये 8 हक़ जानना चाहिए !!
1.बिना कोई रसीद दिये ट्रेफिक पुलिस आपका ड्राइविंग लैसेंस नहीं ले सकती !
अगर आपने लाल बत्ती पार की हो, ओवेर्लोडिंग हो , शराब पी रखी हो या मोबाइल फोन पर बात कर रहे हो तभी आपका ड्राइविंग लैसेंस लिया जा सकता है !!
2. ट्राफ़्फ़िक पुलिस आपकी गाड़ी नहीं ले जा सकती जब तक आप अपने गाड़ी पर बैठे हो, आपको अपने गाड़ी से अपना कोई भी समान लेने का पूरा हक़ है !!
3 . अगर आप महिला है या आप किसी महिला के साथ है ओर आपको शाम 6 बजे के बाद रोका जाता ह तो महिला पुलिस के बिना आपकी तलाशी नही ली जा सकती है !
4. चालान काटने के लिए चालान काटने की कॉपी या ई-मशीन होनी जरूरी है ,इसके बना चालान नही कति जा सकती !
5. अगर आपने कोई नियम तोड़ा है तो आप अपना ड्राइविंग लैसेंस पुलिस को दिखाये ये आप पर निर्भर है की आप अपने कागजात देना चाहते हो या दिखाना चाहते हो !
आपके मर्ज़ी के बिना कोई आपके कागजद नहीं ले सकता ! धारा -130 के तहत अगर आको किसी पुलिस पर शक हो तो आप भी उससे उसका ट्राफिक लैसेंस देख सकते है !
6.एक टाफिक पुलिस को अपने पोशाक मे होना जरूरी है जिसमे उसका नाम साफ लिखा हो !! इसके बिना उसके पास पुलिस का कोई हक़ नहीं होता ,अगर आपको उसपर शक होता है तो आप उससे
उसका नाम ,पहचान पत्र या बैच नंबर पुच सकते ह अगर वो न बताए तो आप अपना कोई व पेपर उसे न दे ये आपका हक़ है !!
7.किसी ट्राफिक पुलिस को गाड़ी की चाबी निकालने का कोई हक़ नहीं होता ओर न ही आपको जबर्दस्ती गाड़ी से बाहर निकाल सकता है !!
8.अगर आप किसी जुर्म मे पकड़े जाते है तो आपको डाइरैक्ट कोर्ट ले जया जाना चाहिए अगर 24 घंटे से जादा देर होती है तो आप इसके लिए खुद अपील कर सकते है !!!
-------नियम का पालन करे ओर सुरक्शित रहे ओर अपने हक़ को जाने !!!
No comments: