फ्री जिओ की सेवा को 30 जून 2017 तक उठा सकते हैं
अब आप फ्री जिओ की सेवा को 30 जून 2017 तक उठा सकते हैं साथ ही आप प्राइम मेम्बरशिप 15 अप्रैल तक ले सकते हैं.
इसके लिए आपको 99 रूपये का रिचार्ज करने के बाद आपको कम से कम एक बार 303 रूपये कर रिचार्ज करवाना होगा.
अगर आप ऐसा करते हैं तो आप 30 जून तक 'समर सरप्राइज ऑफर' के अनुसार फ्री में इन्टरनेट उपयोग कर पाएंगे जिसको लिमिट वही होगी जो 'हैप्पी न्यू इयर ऑफर' में थी.
और अगर आपने पहले से ये दोनों रिचार्ज करवा लिए है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है आप जून तक फ्री में इन्टरनेट उपयोग कर सकते हैं तथा आपका ये बाला रिचार्ज जुलाई महीने में काम करेगा.
No comments: